झारखंड » जमशेदपुरPosted at: दिसम्बर 30, 2024 बहरागोड़ा में सैराती जमीन की नीलामी में 72 लाख की लगी बोली,अपु राऊत ने जमीन को किया अपने नाम
गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा में स्थित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के पास सैराती जमीन पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति को देखते हुए 6 जनवरी से 14 जनवरी तक हावड़ा हाट लगेगी. उक्त हाट में कोलकाता के कपड़े दुकानदार समेत अन्य वस्तुओं की दुकान लगेगा. विदित हो कि हर वर्ष उक्त सैराती जमीन के लिए जिला परिषद कार्यालय में नीलामी की जाती है जिससे पिछले वर्ष नीलामी में 31 लाख की बोली लगाकर अपु राउत ने सैराती जमीन को एक वर्ष के लिए अपने नाम कर लिया था. इस वर्ष भी अपु राऊत ने सबसे बड़ी बोली लगाकर 72 लाख में एक वर्ष के लिए अपने नाम कर लिया है. हावड़ा हाट कोमेटी के अध्यक्ष अपु राउत ने कहा कि हावड़ा हाट में आने वाले दुकानदारों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया. इस हाट के आयोजन से बहरागोड़ा क्षेत्र को ही नहीं वल्कि ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के लाखों लोगों को उचित दर पर कपड़ा समेत अन्य सामग्री मिल पाएगा.