संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेक्स: गुप्त सूचना के आधार पर गावां थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में स्थित गांव कुरहा में उत्पाद विभाग ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग ने अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए 5400 किलो जावा महुआ और 320 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. उत्पाद विभाग को अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अवर उत्पाद निरीक्षक राजीव रंजन व गावां थाना पुलिस के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. रेड में अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया. इसके अलावा पांच हजार चार सौ किलो जावा महुआ नष्ट किया गया. वहीं विभाग ने तीन सौ बीस लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त कर लिया.
अवर उत्पाद निरीक्षक राजीव रंजन ने कार्रवाई को लेकर कहा कि अवैध महुआ शराब के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी कि गावां प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव में व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से भट्टी का संचालन किया जा रहा है. वहीं उत्पाद विभाग की छापेमारी पड़ते ही संचालक फरार हो गया है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि भट्टी संचालक मुन्ना साव व दिनेश साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.