न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक खतरनाक कार्रवाई को अंजाम दिया हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद नारायणपुर थाना क्षेत्र के केन्दुआटांड़ (रघुनाथपुर) के जंगल में एक बड़ी छापेमारी की गई. इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक बिहारी मरांडी ने किया.
चार साइबर अपराधी—जितेंद्र मंडल, विकास दास, जाकिर अंसारी और भरत मंडल को गिरफ्तार किया गया है, जो भारतीय डाक भुगतान बैंक के अधिकारी बनकर लोगों से धोखे से व्यक्तिगत जानकारी हासिल करते थे. इन अपराधियों का नेटवर्क पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और बिहार में फैला हुआ था. पुलिस ने इनसे 12 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 1 आधार कार्ड और 1 पैन कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी जितेंद्र मंडल का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और वह भोपाल जेल में भी रह चुका है.