न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चेशायर होम स्थित 1 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी इम्तियाज अहमद को कोर्ट का झटका लगा है. कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया हैं. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज कर दी हैं. मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन, न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल समेत 10 आरोपी है. 9 आरोपियों पर कोर्ट आरोप गठित कर चुका है. फर्जी डीड के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री की गई थी. कोलकाता निबंधन कार्यालय से फर्जी डीड बनाए गए थे.