Wednesday, Feb 12 2025 | Time 02:27 Hrs(IST)
क्राइम


पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी, महिला ने दर्ज कराया मामला

पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी, महिला ने दर्ज कराया मामला

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: राजधानी में आये दिन साइबर ठगी का मामला सामने आता हैं. साइबर ठग आये दिन लोगों को ठगने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसा ही मामला रांची में 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सामने आया है. मामले में रांची के चर्च रोड की रहने वाली एक महिला ने एलवीएमएच नामक फर्जी कंपनी और उसकी जनरल मैनेजर टैमी व कर्मचारी नीलम पर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित महिला का आरोप है कि  कंपनी ने उन्हें और उनके पारिवार के साथ  पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी की हैं. पैसा दोगुना देने का कहकर 5 लाख रुपये ठग लिए हैं.



पूरा मामला




अक्तूबर 2024 में एलवीएमएच कंपनी की कर्मचारी नीलम ने उनसे संपर्क किया और एलवीएमएच कंपनी के बारे में बताया . जिसमें कहा गया कि यह कंपनी शेयर बाजार से संबंधित है और लग्जरी उत्पादों का व्यापार करती है.  प्रलोभन में आकर पीड़िता और उसके परिवार के सारे लोग उस कंपनी में जुड़ गए. कंपनी की कर्मचारी ने सबसे पहले उसे एक लिंक भेजा, जिस पर पीड़िता और उसका बेटा साइनअप कर 550 रुपये का भुगतान किया.  कंपनी के उत्पाद खरीदने पर उसे अच्छा लाभ मिला, जिसके चलते उसने कई उत्पाद खरीदे और ऑनलाइन भुगतान भी किए. 




पीड़ित महिला का कहना है कि कंपनी की जनरल मैनेजर टैमी के दबाव बनाने पर कई लोगों को कंपनी से जुड़वाया और कई कई इवेंट भी करवाया. इसके साथ ही लालच में उसने 4 से 5 लाख रुपए कंपनी में निवेश कर दिए.  मगर, 26 जनवरी 2025 के बाद कंपनी ने पैसे की निकासी करने में समस्या आने लगी. जिसके बाद 28 जनवरी 2025 को कंपनी दवारा पैसे की निकासी बंद कर दी गई. जिसके बाद पीड़िता सहित कंपनी से जुड़े दर्जन लोग  परेशान हो गए. इतना ही नहीं, कंपनी ने राशि निकासी बंद करने के बाद कंपनी ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी. और उन्हें विभिन्न मोबाइल नंबर से इवेंट का फोटो को कंपनी के वॉट्स ऐप ग्रुप में डालकर आरोपी बना दिया. 

अधिक खबरें
रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
फरवरी 10, 2025 | 10 Feb 2025 | 5:41 PM

रांची में लगातार स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इसे लेकर पुलिस के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है. रांची के लालपुर थाना पुलिस को लालपुर थाना क्षेत्र से ही एक लूट की शिकायत मिली थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में ऋतिक और अशोक कुमार सिंह शामिल हैं. आरोपी बड़े ही शातिर अंदाज से लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया करते थे.

बाइक खरीदने की लालच में युवक ने की अपने ही घर में चोरी
फरवरी 10, 2025 | 10 Feb 2025 | 7:16 AM

राजधानी रांची में एक युवक ने अपने ही घर में साजिश रची. बाइक खरीदने की लालच में युवक नेअपने ही घर में चोरी की. बता दें कि युवक रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला हैं.

जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नारायणपुर के जंगल से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
फरवरी 08, 2025 | 08 Feb 2025 | 7:57 AM

जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक खतरनाक कार्रवाई को अंजाम दिया हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद नारायणपुर थाना क्षेत्र के केन्दुआटांड़ (रघुनाथपुर) के जंगल में एक बड़ी छापेमारी की गई. इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक बिहारी मरांडी ने किया. चार साइबर अपराधी—जितेंद्र मंडल, विकास दास, जाकिर अंसारी और भरत मंडल को गिरफ्तार किया गया है,

पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी, महिला ने दर्ज कराया मामला
फरवरी 07, 2025 | 07 Feb 2025 | 12:29 PM

रांची में 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में चर्च रोड की रहने वाली एक महिला ने एलवीएमएच नामक फर्जी कंपनी और उसकी जनरल मैनेजर टैमी व कर्मचारी नीलम पर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

चेशायर होम के 1 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी इम्तियाज अहमद को झटका, कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार
फरवरी 06, 2025 | 06 Feb 2025 | 2:27 PM

चेशायर होम स्थित 1 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी इम्तियाज अहमद को कोर्ट का झटका लगा है. कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया हैं.