न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी में आये दिन साइबर ठगी का मामला सामने आता हैं. साइबर ठग आये दिन लोगों को ठगने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसा ही मामला रांची में 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सामने आया है. मामले में रांची के चर्च रोड की रहने वाली एक महिला ने एलवीएमएच नामक फर्जी कंपनी और उसकी जनरल मैनेजर टैमी व कर्मचारी नीलम पर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित महिला का आरोप है कि कंपनी ने उन्हें और उनके पारिवार के साथ पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी की हैं. पैसा दोगुना देने का कहकर 5 लाख रुपये ठग लिए हैं.
पूरा मामला
अक्तूबर 2024 में एलवीएमएच कंपनी की कर्मचारी नीलम ने उनसे संपर्क किया और एलवीएमएच कंपनी के बारे में बताया . जिसमें कहा गया कि यह कंपनी शेयर बाजार से संबंधित है और लग्जरी उत्पादों का व्यापार करती है. प्रलोभन में आकर पीड़िता और उसके परिवार के सारे लोग उस कंपनी में जुड़ गए. कंपनी की कर्मचारी ने सबसे पहले उसे एक लिंक भेजा, जिस पर पीड़िता और उसका बेटा साइनअप कर 550 रुपये का भुगतान किया. कंपनी के उत्पाद खरीदने पर उसे अच्छा लाभ मिला, जिसके चलते उसने कई उत्पाद खरीदे और ऑनलाइन भुगतान भी किए.
पीड़ित महिला का कहना है कि कंपनी की जनरल मैनेजर टैमी के दबाव बनाने पर कई लोगों को कंपनी से जुड़वाया और कई कई इवेंट भी करवाया. इसके साथ ही लालच में उसने 4 से 5 लाख रुपए कंपनी में निवेश कर दिए. मगर, 26 जनवरी 2025 के बाद कंपनी ने पैसे की निकासी करने में समस्या आने लगी. जिसके बाद 28 जनवरी 2025 को कंपनी दवारा पैसे की निकासी बंद कर दी गई. जिसके बाद पीड़िता सहित कंपनी से जुड़े दर्जन लोग परेशान हो गए. इतना ही नहीं, कंपनी ने राशि निकासी बंद करने के बाद कंपनी ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी. और उन्हें विभिन्न मोबाइल नंबर से इवेंट का फोटो को कंपनी के वॉट्स ऐप ग्रुप में डालकर आरोपी बना दिया.