न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में आज शुक्रवार को NEET UG 2024 काउंसलिंग पर रोक लगाने NEET-UG मामले में दाखिल अर्जियों पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने NEET UG 2024 काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगर 5 मई को हुई परीक्षा रद्द कर दी जाती है तो सब कुछ रद्द हो जाएगा. मामले ने अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.
6 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग
नीट यूजी की काउंसलिंग से जुड़े नीट पेपर लीक, परीक्षा रद्द, CBI जांच की मांग और अन्य गड़बड़ियों को लेकर दायर कई याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई होनी है. पर नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया निर्धारित 6 जुलाई से शुरू होगी. वही एक तरफ 6 एग्जाम सेंटर पर उपस्थित हुए 1563 उम्मीदवारों के ग्रेस मार्क्स रद्द करके 23 जून 2024 को री-नीट एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. या फिर आप बिना ग्रेस मार्क्स वाले स्कोर के साथ 6 जुलाई से काउंसलिंग प्रोसेस का हिस्सा बन सकते हैं. नीट यूजी री-एग्जाम का रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाएगा.