देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 30, 2024 IAS Officer Keshav Chandra: केशव चंद्र होंगे NDMC के नए चेयरमैन, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव केशव चंद्रा को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. बता दें कि, 1995 बैच के IAS अधिकारी केशव चंद्रा की नियुक्ति केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा की गई है. वहीं, अमित यादव को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में OSD बनाया गया है, जिसके बाद से ही NDMC में पद खाली था. पिछले एक महीने से एनडीएमसी का पद खाली होने के बाद बुधवार को आईएएस केशव चंद्रा को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.