न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इश्क में कभी दिल लगता है तो कभी दिल टूटता है लेकिन क्या आपने सुना है इश्क के नाम पर कोई 80 लाख रूपए लुटा दे? ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के लिए तीन साल तक लाखों रूपए खर्च किए लेकिन बदले में उसे धोखा मिला.
इश्क ने जादू ने किया सच्चे प्रेमी को कंगाल
यह पूरा मामला रीवा शहर के युवक विवेक शुक्ला की है, जो 3 साल तक अपनी प्रेमिका आस्था उर्मलिया से शादी का वादा करता रहा. इस दौरान विवेक ने अपनी प्रेमिका पर दिल खोलकर खर्च किया. महंगे होटल, गिफ्ट्स, आईफोन, डायमंड रिंग, हैंडबैग और क्या-क्या नहीं. आस्था ने ऑनलाइन शॉपिंग का एक पूरा सिलसिला शुरू किया, जिसमें विवेक ने उसका पूरा ख्याल रखा और हर बार पेमेंट किया.
साल तक शादी का झांसा, फिर प्रेमिका ने किया धोखा!
विवेक के मुताबिक, आस्था ने तीन साल तक शादी का वादा किया लेकिन अचानक एक दिन उसने अपने पुराने प्रेमी से सगाई कर ली. यह तो जैसे किसी फिल्मी कहानी जैसा मोड़ था. विवेक ने आरोप लगाया कि आस्था ने उस पर लगभग 45 लाख रूपए की शॉपिंग करवा दी, जिसमें डायमंड रिंग, महंगी घड़ी, आईफोन और कई अन्य गिफ्ट्स शामिल थे.
विवेक ने यह भी खुलासा किया कि आस्था का राजनीतिक घराने से गहरा संबंध हैं. जिसके बाद आस्था पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 420 का मामला दर्ज कर लिया. नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और पूरे मामले की जांच की जा रही हैं. विवेक ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ पुलिस से विधिक सहायता ली और बताया कि उसने लगभग 80 लाख रूपए खर्च किए और अब वह अपने पैसे वापस पाने का उम्मीद में हैं.