न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुरुवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता (CGL) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 21 हजार 581 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. जिनमें सामान्य वर्ग में 9017, अनुसूचित जाति में 3295, अनुसूचित जनजाति में 211, पिछड़ा वर्ग में 2793, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 3515, पिछड़ा वर्ग महिला में 601, दिव्यांग में 561, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) में 2149 उम्मीदवार सफल हुए हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने बताया कि 13 दिसंबर को 911 और चार जनवरी को 22 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में तीन लाख 28 हजार 990 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जानकारी हो कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2035 पदों के लिए चार लाख 80 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
कैसे देखें अपना रिजल्ट
आपको बता दें कि आप अपना रिजल्ट https://bpsc.bihar.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर चेक कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे. संभावित है कि मुख्य परीक्षा अप्रैल में होगा. जानकारी हो कि 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा के दौरान अव्यवस्था की स्थिति के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद से अभ्यर्थियों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.