न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में शराब बंद है यानी बिहार के ड्राई स्टेट है. बिहार में शराब की खरीद या बिक्री पूरे तरीके से बंद है. इसके लेकर सरकार, पुलिस और प्रशासन काफी सख्त रहती है. लेकिन बिहार से ही एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा इस शराबबंदी कानून का उल्लंघन किया गया है. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
बिहार के सारण जिले में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर उत्पाद विभाग के एक थानेदार, एक सब-इंस्पेक्टर और सिपाही को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के ऊपर डांसर के साथ शराब पीने का आरोप है. इनके गिरफ्तारी के बाद, इस घटना से जुड़े अन्य पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. दरअसल मसरख थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्पाद थाना के कुछ पुलिसकर्मी बार डांसर्स के साथ शराब पी रहे है और पार्टी कर रहे है. इस सूचना के आधार पर जिले के एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उत्पाद थाना के थानेदार सुनील कुमार, सब-इंस्पेक्टर कुंदन कुमार और सिपाही संतोष कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस को छापेमारी के दौरान कई सबूत मिले है. उन्हें मौके से 5 लीटर विदेशी शराब मिली है. इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इससे पहले भी थाना परिसर में इस तरह की गतिविधियां होती थी. यहां बार डांसर्स को बुलाया जाता था और उनके साथ शराब पीकर पार्टी किया जाता था. इस मामले में उत्पाद थाना के अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. उन सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.