भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क:- गांडेय प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को कृत्रिम अंग निर्माण निगम क्षेत्रीय विपणन केंद्र, रांची के तत्वावधान में एम्लिको संस्था द्वारा दिव्यांगजनों के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 24 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया. पंजीकृत दिव्यांगों को एक महीने के भीतर ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र (कान की मशीन), बैसाखी समेत अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे.
शिविर में प्रमुख रूप से प्रखंड प्रमुख राजकुमार पाठक और बीडीओ निसात अंजुम उपस्थित रहे. दोनों अधिकारियों ने दिव्यांगों के जीवन को सहज बनाने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविरों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की पहचान कर उन्हें जरूरी सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे स्वावलंबी बन सकें.
मौके पर एम्लिको संस्था के प्रतिनिधि अविनाश कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे. शिविर में दिव्यांगजनों से अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कर लाभ उठाने की अपील की गई.