संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां पंचायत सचिवालय में गुरुवार को नीड्स संस्था के बैनर तले एक बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला कोआर्डिनेटर नूपुर दत्ता एवं संचालन प्रवासन संसाधन केन्द्र के इंचार्ज रामनरेश कुमार ने किया. बैठक में ग्रामीणों को जागरूक करने और बाहर में काम करने के दौरान फंस जाने पर प्रवासी मजदूरों को कैसे मदद पहुंचाई जाए, इसपर विचार विमर्श किया गया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. बताया गया है संस्था द्वारा स्वाभिमान परियोजना के तहत आयुष्मान कार्ड, श्रम ई कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, पीएम कार्ड जैसे योजनाओं से योग्य लाभुकों को निशुल्क जोड़ने पर रणनीति तैयार की गई. साथ ही बेरोजगार युवा और युवतियों को दो माह का प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाने के दिशा में पहल करने पर चर्चा हुई. बैठक में मुखिया कन्हाई राम, बिरने वार्ड सदस्य नरेश यादव, राजीव रंजन, नकुल प्रसाद यादव, राजू यादव, नुपुर दत्ता व रामनरेश कुमार आदि उपस्थित थे.