प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: NEET-UG प्रश्न पत्र लीक मामले में मंगलवार को CBI ने हजारीबाग में बड़ी कारवाई की हैं. हजारीबाग में कैंप कर रही CBI की टीम ने मंगलवार को कटकमदाग थाना क्षेत्र स्थित रामनगर के राज गेस्ट हाउस को सील कर दिया है. CBI की ओर से सील किए गए गेस्ट हाउस में एक नोटिस भी चस्पा किया गया है. नोटिस में कांड के अनुसंधानकर्ता अधिकारी इंस्पेक्टर तरुण गौर सीबीआई ईओ/सीसीआईडी के हवाले ने कहा गया है कि इस गेस्ट हाउस को कांड संख्या आरसी 221/2024/ ई 006 के तहत इस गेस्ट हाउस को अस्थाई तौर पर सील किया जाता है. मालूम हो कि नीट पेपर लीक मामले में CBI ने सोमवार की देर शाम कार्रवाई करते हुए इस गेस्ट हाउस के संचालक राजू उर्फ राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. CBI उनसे किसी गोपनीय स्थान पर गहन पूछताछ कर रही है. राजू की गिरफ्तारी मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए प्रभात खबर के पत्रकार जमालुद्दीन की गिरफ्तारी और उसके बयान के आधार पर होने की बात सूत्र बता रहे हैं. CBI को जानकारी मिली थी कि जमालुद्दीन और राजू के बीच मामले में कोई बड़ा कनेक्शन है. इस मामले में प्रभात खबर के हजारीबाग ब्यूरो चीफ सलाउद्दीन जो गिरफ्तार जमालुद्दीन के सगे बड़े भाई हैं, उनसे भी गहन पूछताछ कर चुकी है.
पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की
इस बीच CBI कार्रवाई के दौरान संवाद संकलन करने पहुंचे पत्रकारों की टोली के साथ गिरफ्तार गेस्ट हाउस संचालक राजू के रिश्तेदार दीपक सिंह के द्वारा धक्का मुक्की भी की गई.