अवधेश/न्यूज 11 भारत
केरेडारी/डेस्क: बुधवार को शाम में केरेडारी मुख्यालय स्थित कृषि फार्म मैदान में डिज्नीलैंड मेला, मीना बाजार व सर्कस का उद्घाटन किया गया. मेला का उद्घाटन प्रमुख सुनीता देवी, सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल, बीडीओ विवेक कुमार, उप प्रमुख अमेरिका महतो, स अ नि भोला राम, जेएलकेएम नेता बालेश्वर कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद साव ने सन्युक्त रूप से फीता काट कर किया. उद्घाटन के साथ हिं बड़े झूले, राउंड झूला, छोटे झूले, गोरी सर्कस शुरू कर दिए गए, बच्चों के खिलौने से लेकर लोहे के बर्तन की दुकान सज गयी. उद्घाटन के पश्चात सभी पदाधिकारियों ने बड़े झूले का आनन्द भी लिया, डिज्नीलैंड मेला की शुरुआत होते हीं स्थानीय बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. यह मेला वर्ष 2024 की विदाई व वर्ष 2025 के भब्य स्वागत की तैयारी में आयोजित है. यह मेला आगामी एक माह तक चलेगा. उद्घाटन के दौरान मेला संचालक पंचम कुमार महतो, बबलू कुमार, कीनू साव समेत पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, बैद्यनाथ महतो, सुरेश साव, तापेश्वर साव, तीरथ साव, प्रयाग राणा, बबलू मियां व थाना से स अ नि रविंद्र कुमार, मुंसी श्रवण पांडेय, सुमित ओझा आदि उपस्थित थे.