प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: मनिका विधानसभा क्षेत्र के उत्कृष्ट विधायक रामचंद्र सिंह के मंगरा स्थित आवास पर बुधवार को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और झारखंड आंदोलनकारी के केंद्रीय सचिव अलीहसन अंसारी ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रामचंद्र सिंह को गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं.
मुलाकात के दौरान क्षेत्र के कई विकास कार्यों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. इनमें विशेष रूप से जर्जर बरवाडीह-मंडल मुख्य मार्ग की समस्या और कुटमू स्थित आईटीआई भवन का उपयोग शामिल था. यह भवन बनकर तैयार है, लेकिन अब तक यहां पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है. विधायक रामचंद्र सिंह ने इन मुद्दों के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया.