झारखंड » लातेहारPosted at: जनवरी 15, 2025 सड़क सुरक्षा माह के तहत बालूमाथ में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को ज़िला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर बालूमाथ थाना प्रभारी के द्वारा बालूमाथ +2 उच्च विद्यालय में मोटरसाइकिल से विद्यालय आने वाले नाबालिक बच्चे की मोटरसाइकिल जप्त कर उनके अभिभावक से शपथ पत्र (जिसमें नाबालिक बच्चों के द्वारा दुबारा दोपहिया वाहन विद्यालय लाने पर उनके ऊपर विधि संवत करवाई की जाएगी) लेकर और उन्हें चेतावनी देकर वाहन को छोड़ा गया साथ ही उन्हें सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई.