अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराधिक गैंग राहुल सिंह के 7 सदस्यों को पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है .इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित कर एसपी कुमार गौरव ने बताया कि लातेहार के चीरो मोड़ के पास यात्री शेड में बैठकर कुछ अपराधियों द्वारा राहुल सिंह गैंगस्टर के इशारे पर रंगदारी मांगने एवं किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को तैयारी कर रहे थे .उक्त अपराधी अपराधियों द्वारा पिछले कुछ दिन पूर्व कुडू-गढ़वा-रांची फोर लाइन निर्माण कार्य कंपनी में गोली चलाई गई थी .परंतु रंगदारी की मांग करने के बावजूद रंगदारी नहीं मिली थी . जिसके कारण वह लोग पुनः अपराध की योजना बना रहे थे . रंगदारी लेने की योजना की सूचना पाकर लातेहार डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया .जिसमें राहुल सिंह गिरोह के 7 अपराधियों को पकड़ा गया .गिरफ्तार अपराधियों में जगदीश सिंह चंदवा निवासी, बबलू सिंह चंदवा निवासी मनोज सिंह चंदवा निवासी,रॉकी कुमार साहू चंदवा निवासी,दीपक कुमार सिंह चंदवा निवासी,अशोक लोहरा चंदवा निवासी,गणेश यादव चंदवा निवासी शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 7.6 एमएम का देसी पिस्टल 7.6,एमएम का दो जिंदा कारतूस,5 मोबाइल फोन एक अपाची कंपनी का मोटरसाइकिल jh01fw 6959 समान बरामद हुआ . वही छापेमारी दल में लातेहार डीएसपी अरविंद कुमार,चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार चंदवा थाना एसआई सरवन कुमार, सरोज कुमार सिंह,कुमार छत्रपाल समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.