राहुल कुमार/न्यूज11भारत
लातेहार/डेस्क: चंदवा के बरहमनी से प्रयागराज के लिए नि:शुल्क श्रद्धालुओं का जत्था किया गया रवाना .लातेहार जिले के ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह समाजसेवी लाल रंजन नाथ शाहदेव जी के द्वारा महाकुंभ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के सुविधा देखते हुए नि:शुल्क सेवा से राजरथ बस के द्वारा महाकुंभ के लिए आस पास के ग्रामीण इलाकों से 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं का जत्था को गंगा स्नान के लिए रवाना किया. इस पावन अवसर पर श्री लाल रंजन नाथ शाहदेव जी ने कहा कि मैं इस क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा एक पैर पर खड़ा हूं और मैं आगे इसी तरह से अपने क्षेत्र के निरंतर समाज सेवा करता रहूंगा क्योंकि आज के समय में सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है . इस मौके पर बनेश्वर यादव,रामानंद साहू,दिलीप सिंह, मनोज पांडे ,मुकेश सोनी बली यादव, जयचंद सिंह, मुरारी सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.