प्रमोद कुमार/न्यूज11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह पूर्वी जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ सांसद कालीचरण सिंह से मुलाकात की और धनबाद रेल मंडल अंतर्गत बरवाडीह, केचकी और मंगरा रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधाओं के विस्तार, ट्रेनों के ठहराव और विभिन्न स्थानों पर अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर एक मांगपत्र सौंपा.
मांगपत्र के माध्यम से कन्हाई सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से बुनियादी रेलवे सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं. उन्होंने छिपादोहर और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम कुचिला व नटवाबार टोला (पोल संख्या 251/26-27), हेहेगड़ा और कुमंडीह रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम गुआ (पोल संख्या 236/16-17), बरवाडीह और मंगरा रेलवे स्टेशन के बीच (पोल संख्या 262/33-34) तथा केचकी और मंगरा रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम कंचनपुर (पोल संख्या 269/17-18) के पास अंडरग्राउंड रेलवे क्रॉसिंग निर्माण की मांग की.
कन्हाई सिंह ने कहा कि इन स्थानों पर रेलवे लाइन के दोनों ओर बसे दर्जनों गांवों के निवासियों, विशेष रूप से स्कूली बच्चों को रेलवे लाइन पार करते समय जान-माल के खतरे का सामना करना पड़ता हैं. इन स्थानों पर पहले भी कई गंभीर दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, जिससे क्षेत्रीय जनता लंबे समय से अंडरपास निर्माण की मांग कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने केचकी रेलवे स्टेशन पर बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस, बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर स्वर्णजयंती झारखंड एक्सप्रेस, संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस और त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. वहीं, छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस और हावड़ा-शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की.
गौरतलब है कि कोविड महामारी के दौरान कई रेलगाड़ियों का संचालन बंद कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. कन्हाई सिंह ने कहा कि इन समस्याओं के समाधान से क्षेत्र में यात्रियों को राहत मिलेगी और रेलवे यातायात में सुधार होगा. सांसद कालीचरण सिंह ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. क्षेत्रीय जनता को उम्मीद है कि इन मांगों पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.