न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो कश्मीर आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता हैं. धरती के स्वर्ग के नाम से मशहूर कश्मीर की वादियों में घूमने का सपना हर किसी का होता हैं. इस बार IRCTC आपके इस सपने को साकार करने के लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें रहने-खाने से लेकर घूमने तक का पूरा इंतजाम किया गया हैं.
IRCTC का 'Kashmir Delight' टूर पैकेज
इस टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी, जहां से यात्रा फ्लाइट के जरिए सीधे श्रीनगर पहुंचेंगे. यह टूर 6 दिन और 5 रातों का होगा, जिसमें श्रीनगर के अलावा सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम जैसी खूबसूरत जगहों की सैर कराई जाएगी.
टूर पैकेज की मुख्य जानकारी
- पैकेज का नाम: Kashmir Delight
- डेस्टिनेशन कवर: श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग
- यात्रा अवधि: 6 दिन/5 रात
- यात्रा की तारीख: 26 अप्रैल/17 मई, 25 मई
- यात्रा का माध्यम: फ्लाइट
- उपलब्धियां: होटल स्टे, ब्रेकफास्ट, डिनर, साइटसीइंग और डल झील में शिकारा राइड
कितना होगा किराया?
यात्रियों के लिए अलग-अलग शेयरिंग ऑप्शन उपलब्ध है, जिनके अनुसार किराया तय किया गया हैं:
सिंगल शेयरिंग: 60,700 रूपए प्रति यात्री
डबल शेयरिंग:54,950 रूपए प्रति यात्री
ट्रिपल शेयरिंग: 53,300 रूपए प्रति यात्री
5-11 साल के बच्चे के लिए (अलग बेड के साथ): 42,960 रूपए
2-4 साल के बच्चे के लिए (बिना बेड): 39,700 रूपए
कैसे करें बुकिंग?
अगर आप इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते है तो IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.