अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: फुसरो के शास्त्रीनगर स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया. स्कूल की निदेशिका सुषमा सिंह के प्रोत्साहन और शिक्षिकाओं अनिता झा, पूजा सिंह, नेहा मल्होत्रा, अलका देवी, बिन्दू गुलाटी, बबीता कुमारी, मुस्कान सिंह, सौरभ नारायण पाण्डेय, और संगीता सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं.
छोटे बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर नृत्य और गायन प्रस्तुत किया, जिससे माहौल खुशनुमा हो गया. बच्चों को सांता की टोपी और ड्रेस पहनाकर मंच पर लाया गया, जहां उन्होंने "जिंगल बेल" और "मैरी क्रिसमस" गीतों पर नृत्य कर सभी का मनोरंजन किया. क्रिसमस कार्ड और क्रिसमस ट्री बनाने जैसी प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
इस अवसर पर स्कूल के सचिव महारुद्र नारायण सिंह ने बच्चों को जीसस क्राइस्ट के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज में शांति और भाईचारे का संदेश फैलाने की सीख दी. कार्यक्रम में सुमित बंसल, अंगद सिंह, काजल देवी, आरती कुमारी, ज्योति राठी, सुमन देवी, रूपेश, हिना, और दर्जनों गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रतिभा और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की.