संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने शुक्रवार को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बारी-बारी से सभी वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उनके द्वारा ओपीडी, इमरजेंसी निरीक्षण कर इसे अलग शिफ्ट करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रसव वार्ड, शीत श्रृंखला, दवा भंडार का निरीक्षण कर दवाओं को व्यवस्थित रूप से रखने का सख्त निर्देश दिया. दवा भंडारण में आगत और निर्गत पंजी का भी उन्होंने निरीक्षण करते हुए दवाओं का भी मिलान किया. वहीं कार्यालय के विभिन्न दस्तावेजों आदि का भी निरीक्षण किया. उन्होंने भवन के सीढ़ी की मरम्मती एवं भवन का रंग-रोगन करने का निर्देश देते हुए बिजली उपकरण को ठीक कर करवाने पर जोर दिया.बाद में वे स्वास्थ्य उपकेंद्र कहुवाई पहुंचकर नव निर्मित भवन का निरीक्षण कर उसे व्यवस्थित करने का निर्देश दिया.मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर, बीपीएम प्रमोद बरनवाल, डॉ हब्बीबुल्लाह खान, डॉ मुकेश कुमार, बीडीएम गंगा राणा, प्रभात रंजन समेत कई उपस्थित थे.