झारखंड » गिरिडीहPosted at: मार्च 09, 2025 गावां में वन विभाग ने की छापेमारी, 3 ट्रैक्टर लकड़ी को किया जब्त
संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेस्क: गावां वन विभाग की टीम ने रविवार को बरमसिया जंगल में छापा मारकर 3 ट्रैक्टर सखुआ बोटा और जलवान लकड़ी जब्त किया है. जिसकी अनुमानित 1 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है. उक्त कार्रवाई वनपाल राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में की गई है. जब्त लकड़ी को गावां वन प्रक्षेत्र कार्यालय में लाकर रखा गया है. वनपाल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरमसिया जंगल में एक स्थान पर सखुआ और जलावन की बोटा लकड़ी काटकर रखा गया है. सूचना के सत्यापन के बाद छापेमारी कर लकड़ी को जब्त कर लिया गया. कहा कि जब्त लकड़ी को ईंट एवं शराब भट्टा में झोंकने की योजना थी, जिसे नाकाम कर दिया गया. कहा कि इस मामले में अभियुक्तों का नाम पता लगाया जा रहा है. जिसके बाद वन अधिनियम के तहत प्राथिमिकी दर्ज की जाएगी.