गौतम सिंह/न्यूज़11 भारत
बिरनी/डेस्क: बिरनी प्रखण्ड के जितकुंडी गाँव में एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान सिहोडीह निवासी 38 वर्षीय विजय तुरी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक पिछले कई माह से जितकुंडी में संजय साव के कबाड़ गोदाम में प्लास्टिक चुनने का काम करता था. बता दें कि मृतक गोदाम के पीछे शौच करने खेत गया था तभी अचानक गिरने से उसकी मौत हो गई.
घटना का पता तब चला जब अन्य मजदूरों ने दोपहर का भोजन खाने के लिए परोसा और उसे नही देखा गया तो लोग ढूंढने लगे. तभी खोजबीन की तो देखा कि शौच करने गया था जहाँ गिरने से उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी ले जाया गया जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. मृतक का ससुराल सिमराढाब और नारायण तुरी का दामाद बताया जा रहा है.