संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत
गावां/डेस्क: बरनवाल धर्मशाला माल्डा में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभ आरंभ महाराजा अहिबरन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में मुख्यरुप से बरनवाल समाज की महिला प्रदेश अध्यक्ष पूनम बरनवाल उपस्थित थी. इस अवसर पर एक दूसरे के चेहरे पर अबीर और गुलाल लगाते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी . सभी महिलाएं होली की पारंपरिक गीतों पर झूमती और नाचती नजर आयीं.

इस अवसर पर महिलाओं ने मनभावन गीतों की भी प्रस्तुति दी. इस दौरान बरनवाल समाज के लोगों ने लजीज व्यंजन पकवान, पुआ, दही-बड़ा आदि का भी आनंद लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष दुर्गा लाल बरनवाल ने की. इस अवसर पर दुर्गालाल ने कहा की होली का त्योहार हम सभी को प्रेम और एकता के सूत्र में बंधे रहने को कहता है. वहीं बरनवाल समाज की महिला प्रदेश अध्यक्ष पूनम बरनवाल ने कहा कि हम जिस समाज से आते हैं. समाज का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है और सभी लोगों को भेदभाव भूल कर एक दूसरे से गले लगने का त्योहार होली है. मौके पर माला देवी, किरण देवी, राजू बरनवाल, मुन्ना बरनवाल, अजय बरनवाल, संजय कुमार, प्रदीप बरनवाल, डब्लू बरनवाल समेत कई लोग मौजूद थे.