मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: होली व रमजान पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सोमवार को बेंगाबाद थाना परिसर में प्रखंड प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पुरे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से दोनों समुदाय के लोग उपस्थित हुवे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मुर्मू ने होली और रमजान पर्व को आपसी भाईचारा व सोहार्दपुर्ण तरिके से मिलजुलकर मनाने की लोगों से अपील की.

वहीं पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने कहा अफवाहों से बचें, सोशल मीडिया में कोई भी मेसेज भेजने से पूर्व इसकी सत्यता जान लें, हुड़दंगियों व सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है. कहीं किसी भी तरह के सूचना हो तुरंत पुलिस को सुचित करें. बैठक समाप्त होने के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, होली खेली गई एक दूसरे को गुलाल लगा कर बधाईयाँ दी. मौके पर प्रखंड प्रमुख मीना देवी, थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह, सीआई सुरेंद्र यादव, मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा, महेंद्र दास, सुरेंद्र लाल, इंद्रलाल वर्मा, रितलाल वर्मा, मो मिंसर, मो सलीम, राजेश कुमार, सुमित्रा मंडल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.