Wednesday, Mar 12 2025 | Time 06:56 Hrs(IST)
झारखंड » गिरिडीह


बेंगाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के साथ होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

बेंगाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के साथ होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत

बेंगाबाद/डेस्क: होली व रमजान पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सोमवार को बेंगाबाद थाना परिसर में प्रखंड प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पुरे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से दोनों समुदाय के लोग उपस्थित हुवे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मुर्मू ने होली और रमजान पर्व को आपसी भाईचारा व सोहार्दपुर्ण तरिके से मिलजुलकर मनाने की लोगों से अपील की.


 

वहीं पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने कहा अफवाहों से बचें, सोशल मीडिया में कोई भी मेसेज भेजने से पूर्व इसकी सत्यता जान लें, हुड़दंगियों व सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है. कहीं किसी भी तरह के सूचना हो तुरंत पुलिस को सुचित करें. बैठक समाप्त होने के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, होली खेली गई एक दूसरे को गुलाल लगा कर बधाईयाँ दी. मौके पर प्रखंड प्रमुख मीना देवी, थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह, सीआई सुरेंद्र यादव, मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा, महेंद्र दास, सुरेंद्र लाल, इंद्रलाल वर्मा, रितलाल वर्मा, मो मिंसर, मो सलीम, राजेश कुमार, सुमित्रा मंडल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

 


अधिक खबरें
खेत में गिरा पड़ा मिला शव, कबाड़ गोदाम में मजदूरी करता था मृतक
मार्च 10, 2025 | 10 Mar 2025 | 8:48 PM

बिरनी प्रखण्ड के जितकुंडी गाँव में एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान सिहोडीह निवासी 38 वर्षीय विजय तुरी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक पिछले कई माह से जितकुंडी में संजय साव के कबाड़ गोदाम में प्लास्टिक चुनने का काम करता था. बता दें कि मृतक गोदाम के पीछे शौच करने खेत गया था तभी अचानक गिरने से उसकी मौत हो गई.

बेंगाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के साथ होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
मार्च 10, 2025 | 10 Mar 2025 | 7:02 AM

होली व रमजान पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सोमवार को बेंगाबाद थाना परिसर में प्रखंड प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पुरे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से दोनों समुदाय के लोग उपस्थित हुवे.

गावां के माल्डा में बरनवाल समाज का होली मिलन समारोह, जमकर उड़े अबीर व गुलाल
मार्च 10, 2025 | 10 Mar 2025 | 1:07 PM

बरनवाल धर्मशाला माल्डा में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभ आरंभ महाराजा अहिबरन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में मुख्यरुप से बरनवाल समाज की महिला प्रदेश अध्यक्ष पूनम बरनवाल उपस्थित थी.

गावां में वन विभाग ने की छापेमारी, 3 ट्रैक्टर लकड़ी को किया जब्त
मार्च 09, 2025 | 09 Mar 2025 | 10:18 AM

गावां वन विभाग की टीम ने रविवार को बरमसिया जंगल में छापा मारकर 3 ट्रैक्टर सखुआ बोटा और जलवान लकड़ी जब्त किया है. जिसकी अनुमानित 1 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है. उक्त कार्रवाई वनपाल राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में की गई है. जब्त लकड़ी को गावां वन प्रक्षेत्र कार्यालय में लाकर रखा गया है. वनपाल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरमसिया जंगल में एक स्थान पर सखुआ और जलावन की बोटा लकड़ी काटकर रखा गया है. सूचना के सत्यापन के बाद छापेमारी कर लकड़ी को जब्त कर लिया गया. कहा कि जब्त लकड़ी को ईंट एवं शराब भट्टा में झोंकने की योजना थी, जिसे नाकाम कर दिया गया. कहा कि इस मामले में अभियुक्तों का नाम पता लगाया जा रहा है. जिसके बाद वन अधिनियम के तहत प्राथिमिकी दर्ज की जाएगी

बरसौति नदी पर उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास, विधायक नागेन्द्र महतो ने शिलापट्ट अनावरण कर किया शिलान्यास
मार्च 09, 2025 | 09 Mar 2025 | 10:14 PM

बगोदर के सुदूरवर्ती पंचायत कुदर के बिंड गांव में बरसौति नदी पनघटवा पर 3 करोड़ की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास रविवार को बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.