न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर के सुदूरवर्ती पंचायत कुदर के बिंड गांव में बरसौति नदी पनघटवा पर 3 करोड़ की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास रविवार को बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
गिरिडीह से हजारीबाग जिले, और बगोदर से बरकट्ठा विधानसभा को जोड़ने वाले इस पुल की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी. पुल निर्माण की आधारशिला रखे जाने से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की. स्थानीय लोगों ने विधायक नागेन्द्र महतो का फूल-मालाओं से स्वागत किया और आभार जताया.
शिलान्यास कार्यक्रम में विधिवत पूजन-अर्चन और नारियल फोड़ने के बाद विधायक ने शिलापट्ट का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सतर्क निगरानी रखने की अपील की और स्पष्ट कहा कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, संवेदक को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसमें किसी भी तरह की अनियमितता सहन नहीं की जाएगी.
इस अवसर पर मौके पर पशुपति शर्मा,दिनेश्वर दास, जगदीश महतो,रंजीत राम, संचित कुमार सिंह, बलवंत नाथ सिंह, चूरामन महतो,दर्शन साव, ठाकुर नायक, विजय कुमार यादव, जागेश्वर यादव, गंगाधर यादव,अजय महतो,बुधन महतो,दशरथ दास,दुलारी दास, श्यामसुंदर यादव, विकास कुमार रवानी, संतोष पांडेय, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें.