प्रमंडलीय आयुक्त ने कोल लिंकेज प्राप्त कर रहे एमएसएमई इकाइयों की जांच को लेकर की बैठक
प्रशांत शर्मा
हज़ारीबाग/डेस्क : खान एवं भूतत्व विभाग झारखंड रांची के आदेशानुसार नई कोयला वितरण नीति 2007 के तहत कोल लिंकेज प्राप्त कर रहे हैं एमएसएमई इकाइयों की सत्यता एवं प्राप्त हो रहे कोयला की उपयोगिता से संबंधित जांच हेतु उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. आयुक्त की अध्यक्षता में संबंधित एमएसएमई इकाइयों की जांच करने हेतु प्रमंडलस्तरीय समिति का गठन किया गया. जिसमें उपनिदेशक खान, महाप्रबंधक खान, पुलिस उप महानिरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक समिति सदस्य में शामिल है. इस मध्य आयुक्त एवं उपस्थित समिति के बीच जांच से संबंधित बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. प्रमंडल स्तरीय समिति अपने जिला स्तरीय इकाइयों की जांच कर आगे की कार्रवाई प्रस्तावित करेंगे.
बैठक में उपनिदेशक खान हजारीबाग व धनबाद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, चतरा व कोडरमा, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) हजारीबाग एवं पुलिस उपाधीक्षक बोकारो आदि उपस्थित रहें.