न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. एक में एक राहत की खबर आई है, जिसमें हजारीबाग निवासी शांतनु सेन जो घटना के दिन वहीं मौजूद थे, वे सकुशल वापस आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि हमला बेहद भयावह था और स्थानीय लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में हैं. पहलगाम को खाली करा लिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई हैं.
घटना के समय सेन पहलगाम में एक होटल में ठहरे थे, जो मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थित है और पर्यटन ही वहां की प्रमुख आय का साधन हैं. उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को घटना से एक घंटा पहले ही वे होटल से निकले थे. उनके मुताबिक, आतंकी पहाड़ी रास्ते से आए होंगे. उन्होंने कहा कि यह हमला मानवता को शर्मसार करने वाला हैं. सेन ने बताया कि उनके चालक शहीर मीर ने उन्हें घटना की जानकारी दी थी. लौटने को लेकर परिजन चिंतित थे, लेकिन भारत सरकार ने पर्यटकों को श्रीनगर से रांची तक नि:शुल्क पहुंचाने की व्यवस्था की. 23 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद वह फ्लाइट से रांची रवाना हुए.