प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड में नवनिर्मित आदिशक्ति महावीर मंदिर परिसर में इस बार नवरात्रि में दुर्गा पूजा का आयोजन होगा. भव्य दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर स्थानीय समिति के माध्यम से कमेटी का गठन भी कर लिया गया हैं.
जिसमे सर्वसम्मति से रिंकू सिंह को अध्यक्ष, राजेंद्र कुमार बबलू को सचिव, अवनीश कुमार को कोषाध्यक्ष व शशि सिंह को चंदा व पंडाल प्रभारी, विवेक सिंह को मूर्ति प्रभारी, दिल्लू अग्रवाल को पूजा प्रभारी, कन्हाई प्रसाद, त्रिदेव सिंह, सोनू सिंह को चंदा प्रभारी, डब्बू सिंह को विसर्जन प्रभारी, रवि कुमार गुप्ता को निगरानी समिति, चंदन कुमार, क्षितिज चौरसिया, प्रसाद प्रभारी, सोनू सरदार, मनोज सिंह, सुनील सिंह, राजवर्धन सिंह को संरक्षक, रवि शेखर, अरुण प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, सतीश कुमार, कमलेश प्रसाद, छोटेलाल गुप्ता, शुभम कुमार, विक्की प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, चेतन वर्मा, रंजीत कुमार, मनोज मिश्रा, भास्कर सिन्हा समेत तमाम दुकानदारों को सदस्य बनाया गया. वही मीडिया प्रभारी का कार्यभार शशिशेखर समेत अन्य पत्रकारों को बनाया गया.
यह भी पढ़े: श्रावणी मेला के सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद एक आवश्यक बैठक
इस दौरान कमिटी के अध्यक्ष रिंकू सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा बेहतर तरीके से मनाने को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.