राहुल कुमार/न्यूज11भारत
लातेहार/डेस्क: चंदवा के जमीरा पंचायत बिराटोली कोल साइडिंग में लंबे समय से विवादों रहने के बाद आखिरकार प् रैक लोडिंग का कार्य शुरूवात हो गया है. बाबा के विधिवत पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धीरज जायसवाल, झामुमो जिला उपाध्यक्ष सितमोहन मुंडा, मनोज पाठक, राजकुमार पासवान, टोरी यातायात निरीक्षक संजय कुमार, गोदावरी कोमोडिटी लिमिटेड के युगल कपूर व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर रैक लोडिंग कार्य का शुभारंभ किया. बिराटोली कोल साइडिंग में लंबे समय बाद रैक लोडिंग का कार्य शुरू होने से क्षेत्र के लोगो मे खुशी देखी गयी. जीसीएल के इंचार्ज युगल कपूर ने बताया कि पहला रैक यहां से भुरकुंडा यार्ड के लिए जाएगी. वहीं साइडिंग का संचालन कर रहे धीरज जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता व युवाओं के लिए आज का दिन काफी बड़ा दिन है. यहां पर काम शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को समक्ष रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और क्षेत्र का विकास भी होगा. उद्घाटन के मौके पर प्रयाग गंझू प्रमोद गंझू, अजय गंझू, डब्लू प्रजापति, ब्रह्मदेव प्रजापति, मो. इजहार समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.