प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के पलामू टाइगर रिजर्व के छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र के सैदुप जंगल से वन विभाग की टीम ने दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू ने बताया कि वन विभाग के वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर सोमवार को सैदुप के केआरएफ जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दो करम के बोटे काटकर ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी. मौके पर वन विभाग की टीम ने दो तस्करों को पकड़ लिया.
गिरफ्तार तस्करों की पहचान:
गिरफ्तार तस्करों की पहचान छिपादोहर के हंसराज टोला निवासी बैजनाथ सिंह और राजनाथ सिंह (पिता नेमा सिंह) के रूप में हुई. दोनों आपस में भाई हैं.
कार्यवाही:
गिरफ्तार तस्करों को मंगलवार को लातेहार जेल भेज दिया गया. जप्त की गई लकड़ी को छिपादोहर वन परिसर में सुरक्षित रखा गया है.
छापामारी अभियान में शामिल टीम:
इस अभियान में प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू के साथ वनपाल नवीन कुमार, वनरक्षी दिलीप कुमार, अभिषेक कुमार, अमर बड़ाइक और अन्य वनकर्मी शामिल थे.