झारखंड » खूंटीPosted at: फरवरी 07, 2025 पशु तस्करों पर अपराधियों ने बंदूक और चाकू के नोक पर लूटे 6 लाख रुपये
न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची जिला के सोनाहातु थाना क्षेत्र के दुलमी गांव के समीप अवैध मवेशी और अवैध बैल तस्करो पर कार सवार अपराधियों ने बंदूक और चाकू के नोक पर 6 लाख रुपये की लूट कर ली. व्यापारियों ने बताया कि वें चक्रधरपुर के रहने वाले हैं पिछले 4 सालों से चक्रधरपुर से पिकअप वैन मैं सवार हो कर पश्चिम बंगाल कालीमाटी बाजार पशु का बिक्री करने आते थे. पशु बिक्री करने के बाद घर वापस जा रहे थे, तब सोनाहातु के दुलमी के समीप लूटपाट की घटना हुई. लूपाट करने वालो ने व्यापारियों के साथ मारपीट भी किया. जिसमे तीन लोग घायल हो गये. घायलों को मिलन चौक स्तिथ अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है.