झारखंड » खूंटीPosted at: फरवरी 05, 2025 खूंटी में दो बाईक के बिच हुई टक्कर, दो युवको की मौ'त
राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी में दो बाईक के सीधी टक्कर से दोनों बाईक सवार लोगों की मौत हो गयी. घटना तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा निर्मला उच्च विद्यालय के सामने खूंटी-सिमडेगा मुख्य सड़क पर घटी. जहां दो बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिससे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के क्रम में ही अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान बासकी गांव निवासी प्रवीण तोपनो और छोटा पांडु गांव निवासी वीरेंद्र पूर्ति के रुप में हुयी. तोरपा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले गयी. वहीं अस्पताल में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.