राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिला के खूंटी डीएसपी वरुण रजक के निर्देश पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में अफीम की फसल नष्ट करने का अभियान चलाया गया. अभियान में खूंटी, मुरहू, अड़की, मारंगहादा व सोयको थाना क्षेत्रो में वृहद पैमाने पर अवैध रूप से किए जा रहे अफीम की खेती को ट्रेक्टर से रौंद कर हल चलाते हुये नष्ट किया गया.
इनमे खूंटी थाना थाना अंतर्गत 65 एकड़, मुरहू थाना अंतर्गत 73 एकड, अड़की थाना अंतर्गत 146 एकड़, मारंगहादा थाना अंतर्गत 85 एकड़, सोयको थाना अंतर्गत 60 एकड़ भूमि में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया. डीएसपी खूँटी वरुण रजक ने कहा कि खूँटी अनुमंडल क्षेत्र में 429 एकड़ भूमि में लगे अफीम की फसल को आज नष्ट किया गया है. अवैध रूप से अफीम की खेती करने वालो को चिन्हित किया जा रहा है, जो भी व्यक्ति अफीम की खेती में संलिप्त है, उसको चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.