राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी पुलिस ने अफीम की फसलों की मॉनिटरिंग और विनष्टीकरण के लिए एक नई तकनीक का सहारा लिया है. पुलिस लाइन ग्राउंड में गुड़गांव से आए टेक्नीशियन ने 5 ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण सभी थानों से आरक्षी एवं पदाधिकारियों को दिया गया. इन ड्रोनों की खासियत यह है कि ये लंबी दूरी के ड्रोन है, जो अपनी लोकेशन से 5 किमी दूर तक आसानी से यात्रा कर एरिया की मैपिंग कर सकते हैं. खूंटी, अड़की, सोयको, मारंगहादा और मुरहू थाना में ये ड्रोन तैनात किए जाएंगे. इसके माध्यम से अफीम विनष्टीकरण अभियान को और सफल बनाया जाएगा. जो भी व्यक्ति अभी तक अफीम की खेती को नष्ट नहीं किए है, उनकी खेती को ड्रोन की माध्यम से पता लगाकर नष्ट कर दिया जाएगा और संबंधित लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.