न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के सिबेर अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ चूका है. साइबर अपराधियों ने सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं छोड़ा. इस बात की पुष्टि खुद सुप्रीम कोर्ट ने की है. एक पब्लिक नोटिस जारी कर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऊपर साइबर अपराधियों ने फिशिंग हमला बोला है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने पब्लिक नोटिस जारी करते हुए कहा कि सभी लोग फर्जी वेबसाइट को लेकर सावधान रहे. इस नोटिस ने कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर सकते है. इसके लेकर 15 वेबसाइट की रजिस्ट्री ने सूची भी बनाई है. यह वेबसाइट सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट से मिलती-जुलती URL बनाकर लोगों को ठग रहे है. यह सभी वेबसाइट सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट से अदालत की निजी और गोपनीय जानकारी और जजों की जानकारी हासिल करने के लिए सेंधमारी करने की कोशिश की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को फर्जी वेबसाइट से सावधान और बचकर रहने की सलाह दी है. रजिस्ट्री ने कहा कि यह फर्जी वेबसाइट सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट की तरह दीखते है और यह लोगों के निजी जानकारी लेकर उनके साथ साइबर फ्रॉड कर सकते है. इन फर्जी वेबसाइट पर SC पर क्लिक करने से मन किया है. SC ने नोटिस में कहा है कि वह कभी किसी भी व्यक्ति के वित्तीय जानकारी, निजी जानकारी आदि नहीं मांगता है. ऐसे में अगर कोई भी वेबसाइट ऐसा करने की कोशिश करता है तो सभी को सावधान रहने को कहा है.
क्या है सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट
आपको बता दे कि www.sci.gov.in सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट है. ऐसी ही मिलती-जुलती नाम के वेबसाइट साइबर अपराधियों ने बनाई है. पिछले साल भी सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन CJI जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फर्जी वेबसाइट से बचने की सलाह दी थी. इस बार भी इस सूचना को सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार (टेक्निकल)एच.एस. जग्गी के हस्ताक्षर से जारी की गई है. इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और संबंधित एजेंसियों को भी जानकारी दी है.