Saturday, Jan 11 2025 | Time 03:40 Hrs(IST)
देश-विदेश


साइबर अपराधियों ने Supreme Court में की सेंधमारी, SC ने जारी की 15 फर्जी वेबसाइट की सूची

साइबर अपराधियों ने Supreme Court में की सेंधमारी, SC ने जारी की 15 फर्जी वेबसाइट की सूची
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के सिबेर अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ चूका है. साइबर अपराधियों ने सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं छोड़ा. इस बात की पुष्टि खुद सुप्रीम कोर्ट ने की है. एक पब्लिक नोटिस जारी कर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऊपर साइबर अपराधियों ने फिशिंग हमला बोला है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने पब्लिक नोटिस जारी करते हुए कहा कि सभी लोग फर्जी वेबसाइट को लेकर सावधान रहे. इस नोटिस ने कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर सकते है. इसके लेकर 15 वेबसाइट की रजिस्ट्री ने सूची भी बनाई है. यह वेबसाइट सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट से मिलती-जुलती URL बनाकर लोगों को ठग रहे है. यह सभी वेबसाइट सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट से अदालत की निजी और गोपनीय जानकारी और जजों की जानकारी हासिल करने के लिए सेंधमारी करने की कोशिश की थी.
 
सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को फर्जी वेबसाइट से सावधान और बचकर रहने की सलाह दी है.  रजिस्ट्री ने कहा कि यह फर्जी वेबसाइट सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट की तरह दीखते है और यह लोगों के निजी जानकारी लेकर उनके साथ साइबर फ्रॉड कर सकते है. इन फर्जी वेबसाइट पर SC पर क्लिक करने से मन किया है. SC ने नोटिस में कहा है कि वह कभी किसी भी व्यक्ति के वित्तीय जानकारी, निजी जानकारी आदि नहीं मांगता है. ऐसे में अगर कोई भी वेबसाइट ऐसा करने की कोशिश करता है तो सभी को सावधान रहने को कहा है.
 
क्या है सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट
आपको बता दे कि www.sci.gov.in सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट है. ऐसी ही मिलती-जुलती नाम के वेबसाइट साइबर अपराधियों ने बनाई है. पिछले साल भी सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन CJI जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फर्जी वेबसाइट से बचने की सलाह दी थी. इस बार भी इस सूचना को सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार (टेक्निकल)एच.एस. जग्गी के हस्ताक्षर से जारी की गई है. इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और संबंधित एजेंसियों को भी जानकारी दी है. 
 
अधिक खबरें
साइबर अपराधियों ने Supreme Court में की सेंधमारी, SC ने जारी की 15 फर्जी वेबसाइट की सूची
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 9:20 PM

श के सिबेर अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ चूका है. साइबर अपराधियों ने सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं छोड़ा. इस बात की पुष्टि खुद सुप्रीम कोर्ट ने की है. एक पब्लिक नोटिस जारी कर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऊपर साइबर अपराधियों ने फिशिंग हमला बोला है.

Supreme Court ने 33% महिला आरक्षण कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं को किया खारिज, जानें क्यों कोर्ट ने लगाई फटकार
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 3:15 PM

सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार 10 जनवरी को 33% महिला आरक्षण कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने उस याचिका को निरर्थक बताया जिसमें विधेयक को चुनौती दी गई थी, जिसे नकार दिया गया. SC के बेंच ने कहा कि पहले भी संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का मुद्दा उठाया गया, मगर इसे कभी लागू नहीं किया जा सका. इस बार इसे परिसीमन प्रक्रिया पूरी होने की शर्त पर लागू किया जा रहा है.

स्पेशल सेल दिल्ली और ATS झारखंड टीम की बड़ी कार्रवाई, शाहबाज़ अंसारी गिरफ्तार
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 12:52 PM

दिल्ली स्पेशल सेल और झारखंड ATS की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया. शाहबाज अंसारी, जो कांड संख्या 301/24 में अभियुक्त था, उसे चान्हो थाना क्षेत्र के सेन्हा से गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही हैं.

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला! बेटियों को पढाई का खर्च देने के लिए बाध्य है माता-पिता
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 2:25 PM

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा तो सब लेते पर इसपर अमल बहुत कम ही लोग करते हैं. आज कल देशभर में बेटियों और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध मानो ऐसे बढ़ चुके है जैसे इन दिनों पेट्रोल-डीजल के दाम. ऐसे में सब मामलों से हटकर बेटियों को पढ़ने का पूरा हक होता है लेकिन अक्सर उन्हें मौका नहीं दिया जाता हैं. कभी घर की जिम्मेदारियां और तो कभी पुराने उसूलों के कारण उन्हें हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.

हे भगवान! पैदल चल रहे शख्स को हेलमेट न पहनने के आरोप में पुलिस ने कटा चालान, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी!
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 7:10 AM

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक अजीबोगरीब घटना ने सबको हैरान कर दिया हैं. पुलिस ने एक पैदल चल रहे शख्स का हेलमेट न पहनने के आरोप में 300 रूपए का चालान काट दिया.