न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने समारहणालय परिसर में समाज कल्याण विभाग के कुपोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, समाज कल्याण पदाधिकारी सुरज मुन्नी कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित.
उपायुक्त ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग के द्वारा पोषण माह का आयोजन किया गया है. इस माह के दौरान अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को पोषण के प्रति जागरुक किया जाएगा ताकि जिले को कुपोषण से मुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि पोषण माह के तहत पोषण रथ जिले के विभिन्न प्रखंड, पंचायत व गांवों में जाकर आम जनों को जागरूक करेगा. इसके माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाले गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस रथ के माध्यम से लोगों को कुपोषण के प्रति, बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल, स्वस्थ गर्भावस्था के लिए आहार संबंधित आवश्यक संदेश दिया जाएगा.