आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा डीएवी स्कूल की 12वीं कॉमर्स की छात्राओं ने सेबी नाम से एक नाटक प्रस्तुत किया. जिसमें भविष्य के लिए बचत कैसे किया जाए और किस फंड में किया जाए. इसके महत्व को बताया. इनके द्वारा नाटक के दौरान बताया गया कि हम जो पैसा कमाते हैं उन्हें थोड़ी बचत करते हुए भविष्य के लिए बड़ी राशि तैयार कर सकते हैं. उनका उद्देश्य यह भी था कि किस फंड में हमारा पैसा सुरक्षित हो सकता है. इसके लिए म्यूचुअल फंड ज्यादा बेहतर हो सकता है जिसमें जोखिम कम होता है. जिसका रजिस्ट्रेशन सेबी नामक संस्था करती है, जिसे सरकार सुरक्षा देती है. नाटक बहुत ही आकर्षक था. प्रार्थना सभा में सभी बच्चों ने अभिनय के द्वारा इस नाटक का आनंद लिया और पैसे के महत्व को जाना. नाटक में भाग लेने वाली 12वीं की छात्राएं मुस्कान अग्रवाल, खुशी जैन, दिव्या कुमारी, सृष्टि कुमारी एवं साथी थी. प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने भी बच्चों को इसके महत्व के बारे में समझाया और नाटक में भाग लेने वाली छात्राओं के जीवंत अभिनय की प्रशंसा की.