न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए जा रहे दावों की पोल एक बार फिर खुल गई है. सिमडेगा सदर अस्पताल में बुधवार को लंग्स इंफेक्शन से पीड़ित एक महिला मरीज की इलाज के अभाव में मौत हो गई. महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया था, लेकिन 108 एम्बुलेंस सेवा समय पर उपलब्ध नहीं हो सकी.मृतका मसीहधनी सोरेंग लायलौंगा गांव की रहने वाली थी. उसकी स्थिति खराब होने पर परिजनों ने तीन दिन पूर्व उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर है और उसे उच्च स्तरीय इलाज के लिए रांची भेजना जरूरी है. इसके बाद परिजनों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को कई बार फोन किया, लेकिन हर बार इंतजार करने को कहा गया.परिजनों का कहना है कि मंगलवार सुबह से लेकर रात तक उन्होंने लगातार एम्बुलेंस का इंतजार किया, पर कोई मदद नहीं मिली. अंततः बुधवार सुबह महिला की मौत हो गई.यह घटना स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था और 108 एम्बुलेंस सेवा की सच्चाई को उजागर करती है. परिजनों का कहना है कि अगर समय पर एम्बुलेंस मिल जाती, तो महिला की जान बचाई जा सकती थी. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है.सरकार द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के दावों के बीच ऐसी घटनाएं सिस्टम की गंभीर खामियों को उजागर करती हैं.
