न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरज मुन्नी एवं प्रखण्ड स्तरीय शिक्षा विभाग (परियोजना सहित) के पदाधिकारी / कर्मी उपस्थित हुए.
वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन प्रारंभ है, डीसी द्वारा सभी बीईईओ, बीपीओ को विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया. प्रखण्डवार ट्रांजिशन (पारगमन) के समीक्षा के क्रम में 100 प्रतिशत से कम ट्रांजिशन वाले प्रखण्ड को सभी अनामांकित एवं विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों को विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराते हुए सभी प्रखण्डों को 100 प्रतिशत ट्रांजिशन सुनिश्चित कराते हुए सभी बच्चों का विद्यालयवार ट्रांजिशन का डाटा संघारित करने का निर्देश डीसी ने दिया. सभी सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 1-8 तक के सभी बच्चों को स्कूल बैग उपलब्ध कराने निदेश दिया गया. जल-पखवाड़ा के अन्तर्गत विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, उपायुक्त, सिमडेगा द्वारा राज्य द्वारा निर्धारित गतिविधियों के अतिरिक्त जल-पखवाड़ा अन्तर्गत जल संचयन एवं जल संरक्षण के उपायों को विद्यालय स्तर पर सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया.