आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण की विभागवार समीक्षा की गई. इस दौरान उत्पाद, जिला परिवहन, मोटरयान निरीक्षक, निलाम पत्र, मत्स्य विभाग, राज्य कर आयुक्त गुमला -सह- सिमडेगा, नगर परिषद् , खनन विभाग, जिला खनन विभाग सहित भू-लगान, दाखिल-खारिज, सुमो मोटेशन, परिशोधन पोर्टल, भूमि-सीमांकन की समीक्षा की गई.
डीसी सिमडेगा ने बैठक के दौरान सभी अंचलाधिकारियों को दाखिल-खारिज से संबंधित आवेदनों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया.साथ ही उन्होंने परिशोधन पोर्टल के तहत प्राप्त ज्यादा से ज्यादा मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि बिना कारण किसी भी मामले का रिजेक्शन नहीं करेंगे. अंचलवार लगान सेंस की मांग एवं वसूली शत् प्रतिशत पूर्ण करने हेतु जलडेगा एवं ठेठईटांगर अंचलाधिकारी को निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी, एलआरडीसी सहित विभिन्न अंचलाधिकारी न्यायालयों में लंबित मामले का भी समय से निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीसी ने जन शिकायत, अंचल, जनता दरबार, सरकार एवं अपर सचिव से जमीन विवाद, अवैध कब्जा एवं अन्य संबंधी मामलों का एक सप्ताह के अंदर निराकरण कर सूचित करेंगे. भूमि सीमांकन से संबंधित मामले को प्रायोरिटी से निष्पादन करें क्योंकि भूमि सीमांकन से ही जमीन विवाद का मामला ज्यादा उत्पन्न होते हैं.
राजस्व संग्रहण की समीक्षा करें क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् को इंडिविजुअल होल्डिंग टैक्स एवं दुकान किराए का रि एसेसमेंट कर लंबित मामले में नोटिस करते हुए राजस्व की वसूली करने की बात कहीं. बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, मत्स्य पदाधिकारी सहित सभी अंचलाधिकारी, सभी सीआई, हल्का कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित थे.