Wednesday, Apr 30 2025 | Time 06:24 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


सिमडेगा की प्यास बुझाने वाला केलाघाघ डैम खतरे में, भीषण जलसंकट के है संकेत

केलाघाघ डैम की जल्द ना हुई सफाई तो सिमडेगा शहर का कंठ पानी के अभाव में सूखा रहेगा
सिमडेगा की प्यास बुझाने वाला केलाघाघ डैम खतरे में, भीषण जलसंकट के है संकेत

आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा शहरी क्षेत्र की प्यास बुझाने वाला केलाघाघ डैम सूखने के कगार पर पहुंच गई है, जिससे भीषण जलसंकट के संकेत मिलने लगे हैं. अभी वैशाख का महीना चल रहा है अभी जेठ की भीषण गर्मी बाकी है. लेकिन अभी से हीं सिमडेगा के पेयजल सप्लाई पर खतरे के बादल छाने लगे हैं. सिमडेगा शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई का एक मात्र जलाशय, जिसके भरोसे सिमडेगा नगर परिषद क्षेत्र के निवासियों की प्यास बुझती है. आज सूखने के कगार पर पहुंच गई है. डैम का लगभग 50 प्रतिशत सुख गया है. जिससे डैम में जमा कीचड़ बाहर आ गया है.जिसे देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस डैम की सफाई काफी दिनों से नहीं हुई है. डैम के डूब क्षेत्र में मिट्टी और कीचड़ भरे हुए हैं. जिस कारण डैम में पानी स्टोरेज कम होने लगा है. जिससे डैम के अस्तित्व में खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. इस डैम की ये हालत देख शहर के लोग काफी चिंतित हैं. डैम की ये हालत देख लोग चिंतित हैं कि डैम पूरी तरह सुख गया तो शहर का प्यास कैसे बुझेगा. स्थानीय समाजसेवी दीपक अग्रवाल ने स्थानीय प्रशासन से इस डैम के सफाई कराने की मांग की है. जिससे लोगों की प्यास भी बुझती रहे और खेती के लिए पानी भी मिल सके.
 
लगातार मिट्टी भराव और सफाई के अभाव के कारण इस केलाघाघ डैम का अस्तित्व खतरे में है. अगर जल्द इस डैम की सफाई नहीं हुई तो आने वाले समय में डैम में पानी स्टोर करने की क्षमता खत्म हो जाएगी. जिला परिषद सदस्य शांति बाला केरकेट्टा ने डैम की इस हालत पर चिंता जाहिर करते हुए मंत्रालय तक बात पहुंचकर इस डैम को बचाने की बात कही. 
 
केलाघाघ डैम के सूखने की ये स्थिति सिमडेगा शहर के प्यास बुझाने के खतरे के संकेत देने लगी है. क्योंकि अभी जेठ की भीषण गर्मी बाकी है। डैम के बदहाली की सूचना पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश कोडिनेटर दिलीप तिर्की भी डैम का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने भी डैम की हालत देखी तो उन्होंने भी माथा पीट लिया. डैम की हालत देख कर दिलीप तिर्की ने कहा कि वे मुख्यमंत्री तक इस डैम की बदहाली की खबर लेकर जाएंगे और इस डैम की सफाई करवाने की मांग करेंगे.
 
सिमडेगा शहर की प्यास बुझाने वाला केलाघाघ डैम खुद प्यासा नजर आने लगा है. डैम के इस हालत पर लोग आने वाले जलसंकट के खतरे से सहमे हुए है. जनप्रतिनिधि तो इस डैम के उद्धार कराने की बात कह रहे हैं. लेकिन उसमें समय लगता नजर आ रहा है. जबकि आने वाला जल संकट सुरसा के जैसे मुंह खोले खड़ा है. अगर समय रहते इस डैम की सफाई नहीं हुई तो सिमडेगा शहर का कंठ प्यास से अकड़ जाएगा.
 
 
अधिक खबरें
सिमडेगा की प्यास बुझाने वाला केलाघाघ डैम खतरे में, भीषण जलसंकट के है संकेत
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 11:38 AM

सिमडेगा शहरी क्षेत्र की प्यास बुझाने वाला केलाघाघ डैम सूखने के कगार पर पहुंच गई है, जिससे भीषण जलसंकट के संकेत मिलने लगे हैं. अभी वैशाख का महीना चल रहा है अभी जेठ की भीषण गर्मी बाकी है. लेकिन अभी से हीं सिमडेगा के पेयजल सप्लाई पर खतरे के बादल छाने लगे हैं.

सिमडेगा शहरी क्षेत्र में मार्केटिंग कर रही महिला से उच्चकों ने उड़ाए 13 हजार रुपए
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 9:28 PM

सिमडेगा शहरी क्षेत्र में मार्केटिंग कर रही महिला का ₹130000 उच्चकों ने उड़ा लिए. सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद पासवान से मिली जानकारी के अनुसार कोचेडेगा निवासी निभा कुल्लू नामक महिला आज बैंक से पैसे निकालने के बाद मेन रोड स्थित शिशु सागर नामक दुकान में खरीदारी करने घुसी. इसी दौरान अज्ञात उच्चकों ने उसकी बाइक के डिक्की में रखे हुए 130000 रुपए उड़ा लिए. घटना के बाद महिला ने सिमडेगा सदर थाने में लिखित शिकायत की है महिला की शिकायत पर सिमडेगा सदर थाना कांड संख्या 47/2025 के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस उचक्कों के गिरफ्तारी के लिए रेस हो गई है. पुलिस शहर के सीसीटीवी आदि की जांच कर रही है.

04 मई को होगी NEET की परीक्षा, सिमडेगा के एक केंद्र में 75 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, डीसी ने दिए कई निर्देश
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 6:53 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) , नई दिल्ली द्वारा आयोजित NEET (UG) 2025 परीक्षा के संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारित हेतु पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया.

शहर को जाम मुक्त करने के लिए बलपूर्वक चला अतिक्रमण मुक्त अभियान
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 6:31 PM

सिमडेगा शहरी क्षेत्र को सुंदर और जन सुलभ व्यवस्थित बनाने के लिए नगर परिषद निरंतर प्रयत्नशील है. इसी के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में यातायात सुलभता के उद्देश्य से डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह के निर्देश पर सदर सीओ इम्तियाज अहमद की अगुवाई में नगर परिषद द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

सिमडेगा में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डीसी और एसपी ने की सड़क सुरक्षा समिति कि समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 6:23 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति कि समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.