झारखंड » सिमडेगाPosted at: अप्रैल 28, 2025 सिमडेगा शहरी क्षेत्र में मार्केटिंग कर रही महिला से उच्चकों ने उड़ाए 13 हजार रुपए
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा शहरी क्षेत्र में मार्केटिंग कर रही महिला का ₹130000 उच्चकों ने उड़ा लिए. सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद पासवान से मिली जानकारी के अनुसार कोचेडेगा निवासी निभा कुल्लू नामक महिला आज बैंक से पैसे निकालने के बाद मेन रोड स्थित शिशु सागर नामक दुकान में खरीदारी करने घुसी. इसी दौरान अज्ञात उच्चकों ने उसकी बाइक के डिक्की में रखे हुए 130000 रुपए उड़ा लिए. घटना के बाद महिला ने सिमडेगा सदर थाने में लिखित शिकायत की है महिला की शिकायत पर सिमडेगा सदर थाना कांड संख्या 47/2025 के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस उचक्कों के गिरफ्तारी के लिए रेस हो गई है. पुलिस शहर के सीसीटीवी आदि की जांच कर रही है.