न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ की संयुक्त अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में उपायुक्त द्वारा पिछली बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने दिसंबर माह में हुए सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की. तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये. NH-143, पथ निर्माण विभाग, एवं नगर परिषद् द्वारा शहरी क्षेत्र में दुर्घटना से निजात पाने हेतु किए गए कार्यों की जानकारी ली.उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत खराब पड़े शौचालय को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही शहरी क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे की अतिक्रमण हटाओ संबंधी कार्यों को भी समीक्षा कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित एंबुलेंस व्यवस्था को पूर्ण रूप दुरूस्त रखने की बात कहीं. वहीं विद्युत विभाग को शहरी क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे के पुराने पोल को एक सप्ताह के अंदर हटाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त द्वारा हिट एंड रन से संबंधित मामलों की समीक्षा किया गया. उन्होंने हिंट एंड रन से संबंधित लंबित सभी मामलों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. वहीं समय पर दुर्घटना मुआवजा राशि लाभुकों को मुहैया कराने की बात कहीं. तथा दिसंबर माह में हुए सड़क दुघर्टनाओं का एक - एक कर समीक्षा किया. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.
बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय बखला, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, सभी अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.