न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: कल्याण गुरुकुल में फ्लैग ऑफ व नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होकर छात्राओं को नियुक्ति-पत्र दिया. इस दौरान कल्याण गुरुकुल, बीरू के 32 वें बैच के कुल 28 युवाओं का प्लेसमेंट जबलपुर एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में हुआ है. उपायुक्त ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए लंबे समय तक कार्य करके एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने वाली सलाह दी. उन्होंने छात्रोंओं को शिक्षा की महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का मूल उद्देश्य है ज्ञान प्राप्त करना, दूसरा है कौशल विकास करना और तीसरा है चरित्र निर्माण करना. यह जो तीन मुल उद्देश्य है जिसे ध्यान में रखते हुए विश्व भर की सरकारें इसी से शिक्षा की नीति बनती है. उन्होंने कहा कि जो बच्चों बेहतर पढ़ाई नहीं कर पाते है या बोर्ड परीक्षा के बाद आर्थिक स्थिति एवं विधि कर्म से पढ़ाई छोड़ देते हैं.
वैसे युवाओं सरकार द्वारा बनाए गए इस संस्था से उनकी कौशल विकास कर आपना जीवन को बेहतर बनाया जाता है. उन्होंने सभी बच्चों को काम के साथ-साथ अपने चरित्र का भी निर्माण करने की बात कही. ज्ञात हो कि कल्याण गुरुकुल फाउंडेशन व कल्याण विभाग झारखंड सरकार की साझा पहल है, जिसमें ड्रॉप आउट युवक युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाता है. मौके पर गुरुकुल के प्राचार्य भूपेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ प्रशिक्षक शक्तिपद साहू, मल्टीस्किल ट्रेनर श्री कपिलदेव कुमार, फॉर्मवर्क कारपेंटर ट्रेनर रमेश उराँव सहित अन्य मौजूद थे.