झारखंड » सिमडेगाPosted at: जनवरी 21, 2025 सिमडेगा के व्यवसाई ने निभाई अतिथि देवों भव की परंपरा, 8 विदेशी खिलाड़ी सहित कलिंगा लेंजर की टीम का किया आतिथ्य
आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा अपने आथित्य के से लिए शुरू से पहचान बनाए हुए हैं. सिमडेगा की इसी आतिथ्य परंपरा को आज एक व्यवसाई ने निभाई. कलिंगा लेंजर की हॉकी टीम आज ओडिशा से रांची जाने के दौरान सिमडेगा के एक नामी रेस्टोरेंट में रिफ्रेसमेंट के लिए रुकी. इस टीम में 08 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे. रेस्टोरेंट संचालक अजित नौरंगी ने सभी खिलाड़ियों का जमकर आतिथ्य किया. सभी खिलाड़ियों को चाय नाश्ता कराया. जब टीम के मैनेजर ने रेस्टोरेंट के बिल के पैसे देना चाहा, तो रेस्टोरेंट संचालक ने हाथ जोड़ कर कहा कि आतिथ्य का कोई मूल्य नहीं होता हैं. उन्होंने कहा आप सिमडेगा के अतिथि हैं इसलिए पैसे नहीं लूंगा. इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों का सत्कार कर सभी खिलाड़ियों को विदा किए.