Wednesday, Jan 22 2025 | Time 05:24 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


सिमडेगा में अतिक्रमण और अव्यवस्थित गाड़ी पार्किंग पर जिला प्रशासन हुई सख्त

सड़क किनारे सरकारी भूमि पर गाड़ी खड़ी करने पर टोचन कर करें गाड़ी जब्त: अपर समाहर्ता
सिमडेगा में अतिक्रमण और अव्यवस्थित गाड़ी पार्किंग पर जिला प्रशासन हुई सख्त

आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजाद दिलाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयत्नशील हैं. इसी के मद्देनजर डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ के निर्देश पर अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र कुमार ने खुद एसडीओ सिमडेगा, डीटीओ संजय बाखला, सिमडेगा सीओ इम्तियाज अहमद और नगर परिषद प्रशासक के साथ शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. 
 
शहर के प्रिंस चौक से लेकर मार्केट कॉम्प्लेक्स तक अपर समाहर्ता ने पूरी टीम के साथ भ्रमण किए. इस दौरान उन्होंने प्रिंस चौक में पार्किंग स्थल और यात्री शेड की जगह का निरीक्षण किए. इसके बाद बीरू कांप्लेक्स के पास उन्होंने बेहतरीब तरीके से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को देख नाराजगी जताई. उन्होंने नगर परिषद प्रशासक को बीरू कॉम्प्लेक्स की पार्किंग व्यवस्था के लिए कॉम्प्लेक्स संचालक समिति को नोटिस देते हुए पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने सीओ सिमडेगा को रेड मार्क कर सरकारी भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता ने कहा कि सरकारी भूमि पर गाड़ी पार्किंग करने पर सीधी करवाई होगी. उन्होंने नगर प्रशासक को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर गाड़ी पार्किंग करने वालों की गाड़ी टोचन कर जब्त करें. उन्होंने एनएच की सड़क से सटी सदर थाना की चारदीवारी को भी मार्क करते हुए इसे पीछे करने की करवाई करने की बात कही.
 
नगर भवन के आसपास के इलाके का निरीक्षण कर अपर समाहर्ता ने नगर परिषद द्वारा गाड़ी पार्किंग के लिए लगाए जा रहे घेरा को समतलीकरण कर व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. जिससे पैदल चलने वालों को दिक्कत न हो. इसके बाद अपर समाहर्ता बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड का निरीक्षण किए. उन्होंने दोनों स्टैंड में अनावश्यक रूप से अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों और ठेलों को हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद अपर समाहर्ता मार्केट कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किए. वहां उन्होंने गाड़ियों की पार्किंग, दुकानों से अनावश्यक समानों को सड़क तक निकलने सहित मार्केट की आवागमन को सुलभ बनाने के लिए नगर प्रशासक को कई निर्देश दिए.
 
 
अधिक खबरें
सड़क सुरक्षा समिति के कार्यों की समीक्षा कर डीसी ने दिए कई निर्देश
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 8:10 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ की संयुक्त अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में उपायुक्त द्वारा पिछली बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

कल्याण गुरुकुल में फ्लैग ऑफ व नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह का किया गया आयोजन
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 7:58 PM

कल्याण गुरुकुल में फ्लैग ऑफ व नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होकर छात्राओं को नियुक्ति-पत्र दिया. इस दौरान कल्याण गुरुकुल, बीरू के 32 वें बैच के कुल 28 युवाओं का प्लेसमेंट जबलपुर एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में हुआ है.

सिमडेगा के व्यवसाई ने निभाई अतिथि देवों भव की परंपरा, 8 विदेशी खिलाड़ी सहित कलिंगा लेंजर की टीम का किया आतिथ्य
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 2:19 PM

सिमडेगा अपने आथित्य के से लिए शुरू से पहचान बनाए हुए हैं. सिमडेगा की इसी आतिथ्य परंपरा को आज एक व्यवसाई ने निभाई. कलिंगा लेंजर की हॉकी टीम आज ओडिशा से रांची जाने के दौरान सिमडेगा के एक नामी रेस्टोरेंट में रिफ्रेसमेंट के लिए रुकी. इस टीम में 08 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे.

सिमडेगा में अतिक्रमण और अव्यवस्थित गाड़ी पार्किंग पर जिला प्रशासन हुई सख्त
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 10:22 AM

सिमडेगा शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजाद दिलाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयत्नशील हैं. इसी के मद्देनजर डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ के निर्देश पर अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र कुमार ने खुद एसडीओ सिमडेगा, डीटीओ संजय बाखला, सिमडेगा सीओ इम्तियाज अहमद और नगर परिषद प्रशासक के साथ शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया.

शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर डीसी सिमडेगा ने दिए कई निर्देश
जनवरी 20, 2025 | 20 Jan 2025 | 8:35 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पोशाक वितरण, पुस्तक वितरण, ड्रेस वितरण, डिजिटल शिक्षा, साईकिल वितरण व मध्याह्न भोजन से संबंधित समीक्षा की गयी.