न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पोशाक वितरण, पुस्तक वितरण, ड्रेस वितरण, डिजिटल शिक्षा, साईकिल वितरण व मध्याह्न भोजन से संबंधित समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से विद्यालय स्तर पर चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को मिले. इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी कर्मी सजगता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. समीक्षा के दौरान शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 के लिए शत प्रतिशत बच्चों के बीच पुस्तक वितरण एवं ड्रेस वितरण सुनिश्चित कर ली गई है. मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पोर्टल पर अपलोड किए गए बच्चों की संख्या की समीक्षा किया. वहीं उन्होंने छात्रवृति योजना से छात्रों को समय पर लाभान्वित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अपार आइडी जेनरेशन का कार्य निर्धारित समय पर शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने सभी बीइओ व बीपीओ को निर्देश देते हुए सभी तरह का डाटा शत प्रतिशत सही प्रविष्टि कराने की बात कही. उपायुक्त ने प्रति माह प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग -सह- मॉनिटरिंग कमिटि की बैठक सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. वित्तीय वर्ष 2023-24 में विद्यालय स्तर पर CWSN जांच की समीक्षा किया गया. इस दौरान बताया गया कि 111 दिव्यांग बच्चों का चिन्हित कर सहायता सामग्री मुहैया कराया गया है. इस दौरान उपायुक्त महोदय ने सिविल सर्जन, सिमडेगा को सिकल सेल एनीमिया का भी जांच करने का निर्देश दिया. इसके अलावा आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.