झारखंड » हजारीबागPosted at: मई 08, 2024 ताजपुर जंगल में हिरण का शिकार, वन विभाग ने की हिरण का मांस होने की पुष्टि
अर्धनिर्मित घर के अंदर हिरण के मांस का सैंपल बरामद, 8 से 10 लोगों का नाम संदिग्ध रूप से शामिल

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चौपारण थाना क्षेत्र के ताजपुर वन क्षेत्र में हिरण के शिकार का मामला सामने आया है. मामला प्रखण्ड के तेतरिया का बताया जा रहा है. जहां एक अर्धनिर्मित घर के चारदिवारी के अंदर हिरण के मांस का सैंपल मिला है. वन विभाग ने भी हिरण के मांस होने की पुष्टि की है. वनकर्मियों ने बताया कि सूचना के आलोक में हिरण का मांस को बरामद किया गया है. वनकर्मियों ने बताया कि चौपारण के तेतरिया ताजपुर के जंगलों से भटक कर या कुत्तों द्वारा हमले किए जाने के पश्चात ग्रामीणों द्वारा एक हिरण के बच्चे का शिकार करने की सूचना पर छानबीन किया गया. घटना सत्य पाया गया है. शिकार होने की या कुत्ते द्वारा मारे जाने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. लेकिन इसमें संलिप्त 8 से 10 लोगों का नाम संदिग्ध रूप से आया है. सभी शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वन विभाग की टीम ने मौके से कई सामग्री को भी कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें: सिमडेगा में दो लोगों ने पिया जहरीला कीटनाशक, एक की हालत गंभीर